19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुत्र मेल में दो यात्री हुए नशाखुरानी के शिकार

साहिबगंज : 14056 डाउन दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल के दो यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गये. मालदा रेल डीविजन के भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के साहिबगंज स्टेशन पर रविवार सुबह 5:20 बजे उन्हें ट्रेन में स्कॉट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने उतारा. दोनों यात्री को जीआरपी थाना में रखा गया है. जहां इलाज के आठ घंटे […]

साहिबगंज : 14056 डाउन दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल के दो यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गये. मालदा रेल डीविजन के भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के साहिबगंज स्टेशन पर रविवार सुबह 5:20 बजे उन्हें ट्रेन में स्कॉट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने उतारा. दोनों यात्री को जीआरपी थाना में रखा गया है. जहां इलाज के आठ घंटे बाद दोनों यात्रियों को होश आया. रविवार देर शाम दोनों यात्रियों ने जीआरपी थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद को बताया कि मेरा नाम फैजल है

. दोनों दिल्ली में कपड़ा दुकान चलाते हैं. ट्रेन के स्लीपर कोच 10 में 29 नंबर बर्थ पर आरक्षण करा कर अपने घर किशनगंज (बिहार) आ रहे थे. मुगलसराय स्टेशन पर पास ही बैठे 3-4 लोग चाय पीने की बात कही. मना करने पर नशाखुरानी के गिरोह के सदस्य ने कहा हम भी बिहार ही जा रहे हैं. बोलने पर साथ में चाय पी ली. चाय पीने के बाद उन्हें साहिबगंज में होश आया. तब देखा कि उनके बैग में कीमती कपड़े गायब थे. साथ ही दो हजार रुपये की दवा, आठ हजार नकद, पॉकेट में पर्स में तीन हजार रुपये, 14,800 का जे 7 सैमसंग मोबाइल गायब मिला. वही दूसरे पीड़ित यात्री मो अब्दुल करीम उम्र 43 वर्ष जंगल ब्लॉक असम का रहने वाला बताया है.

उन्होंने जीआरपी पुलिस को बताया कि वे दुबई में ट्रांसपोर्टिंग का काम करते है. वे दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से एस 10 रेक 39 बर्थ में असम आ रहे थे. उन्हें भी कहा कि नशाखुरानी गिरोह के सदस्य मुगलसराय में चाय पिलायी. इसके बाद कुछ होश नहीं आया. पीड़ित अब्दुल ने बताया कि बैग व सारा समान चोरी हो गया. जिसमें पासपोर्ट, वीजा, टिकट,

जरूरी कागजात, छह हजार कानोकिया मोबाइल, बैग में नकद 27 हजार रुपये व पर्स की चोरी कर ली गयी है. थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों के परिजन को सूचना दे दी गयी है. बहरहाल दोनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नशाखुरानी से बचने के लिये बराबर माइकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जाता है. लेकिन पुन: अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें