साहिबगंज : सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब मध्य के ग्रामीणों ने मुखिया रश्मी देवी के आवास का घेराव बुधवार को 11 बजे किया. ग्रामीणों ने मुखिया से कहा कि आतंक फैला रहे मो. गुलजार व सोनू महतो को जब हमलोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया तो पुलिस किस शर्त पर दोनों आपराधिक किस्म के लोगों को छोड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि होली के दिन मो गुलजार उर्फ गबरू व सोनू महतो ने संजय सिंह पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है. इस क्रम में हमलोगों ने हमलावरों को पकड़ कर मुखिया के साथ मुफस्सिल थाना को सौंप दिया था. लेकिन थाना प्रभारी ने उसे छोड़ दिया. गुलजार फिर गांव में हथियार लेकर सरेआम लोगों को धमकी दे रहा है. मुखिया रश्मी देवी ने ग्रामीणों से कहा कि मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी से वार्ता की जायेगी. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि गुरुवार को घटना को लेकर एसपी एबीराम से मिलेंगे. घेराव में राजकुमार सिंह, मिथलेश सिंह, डोमन सिंह, नंदलाल सिंह, संजय सिंह, महेश मंडल, कैलाश मंडल, निरंजन सिंह, गुलेश सिंह, रघु सिंह, लुखर सिंह, वरुण सिंह, भीम सिंह, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.