साहिबगंज : झामुमो जिला कमेटी प्रवक्ता मो अनवर अली ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि 19 मार्च को अखबारों के माध्यम से पता चला कि झामुमो के 25 कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी जब मैंने जिला कमेटी व जिलाध्यक्ष एमटी राजा से प्राप्त की तो पता चला कि इस्तीफा देने वाले 25 कार्यकर्ताओं में से मात्र दो कार्यकर्ता किरण शंकर सिन्हा व दिलीप गोंड पूर्व में झामुमो का कार्यकर्ता था. लेकिन पार्टी की बैठक में बार-बार नहीं आने के कारण जिला कमेटी द्वारा दोनों कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. अब सवाल उठता है कि जब दोनों झामुमो से निष्कासित हो चुके हैं, तो फिर झामुमो से इस्तीफा कैसे हो सकता है.
उन्होंने कहा कि शेष 23 कार्यकर्ता झामुमो कार्यकर्ता कभी नहीं रहे. वहीं झामुमो नगर कमेटी के जिला सचिव राजू अंसारी ने कहा कि किरण शंकर सिन्हा जिला कमेटी का सदस्य व दिलीप गोंड नगर कमेटी का सदस्य था. लेकिन पार्टी द्वारा दोनों को निष्कासित कर दिया गया था. दोनों कार्यकर्ता इस्तीफा देने का ढोंग रच रहा हैं.