7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में आंधी-पानी से दो की मौत

राजमहल/गोड्डा : आंधी-पानी से राजमहल व पोड़ैयाहाट में पेड़ से दब कर दो लोगों की मौत हो गयी. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुगाबथान गांव में आंधी-पानी में पेड़ के नीचे दब कर युवक नरेश हांसदा (25) की मौत हो गयी. घटना के दौरान युवक जंगल की ओर से मिट्टी काटने जा रहा था. इसी बीच […]

राजमहल/गोड्डा : आंधी-पानी से राजमहल व पोड़ैयाहाट में पेड़ से दब कर दो लोगों की मौत हो गयी. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुगाबथान गांव में आंधी-पानी में पेड़ के नीचे दब कर युवक नरेश हांसदा (25) की मौत हो गयी. घटना के दौरान युवक जंगल की ओर से मिट्टी काटने जा रहा था. इसी बीच तेज आंधी व पानी से बचने के लिये बरगद पेड़ के नीचे छिप गया. तभी पेड़ गिर गया. आसपास जुटे लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी. इधर सूचना पर नगर थाना के एएसआइ विमल शर्मा व

संताल में आंधी-पानी से…
शीतला पासवान ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों का फर्द बयान लिया. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी पकलू हांसदा की हुई थी. पिता की मौत भी तीन साल पहले हो गयी थी. युवक को कोई संतान नहीं है. वह मजदूरी कर भरण-पोषण करता था. वहीं राजमहल थाना क्षेत्र के पूर्वी जामनगर पंचायत अंतर्गत बुगदर हाजिटोला में रविवार की शाम को आयी आंधी व बारिश में आम का पेड़ गिर गया. जिसमें दब जाने से क्यूम शेख का दस वर्षीय पुत्र सादाब शेख की मृत्यु मौके पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार आंधी को देखते हुए बालक आम बगीचा से घर लौट रहा था.
पोड़ैयाहाट के सुगाबथान गांव की घटना
मिट्टी काटने जंगल जा रहा था युवक
राजमहल के पूर्वी जामनगर पंचायत अंतर्गत बुगदर हाजीटोला में भी पेड़ गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें