19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे की मांग पर गुमामोड़-महेशपुर पथ जाम

बुधवार को करंट लगने से हो गयी थी पशु की मौत बुधवार को भी मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था शाम तक मुआवजा देने के आश्वासन बाद हटा जाम, लेकिन नहीं मिला मुआवजा ग्रामीणों ने पुन: गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर दिया आश्वासन मिलने के बाद साढ़े पांच घंटे […]

बुधवार को करंट लगने से हो गयी थी पशु की मौत

बुधवार को भी मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था
शाम तक मुआवजा देने के आश्वासन बाद हटा जाम, लेकिन नहीं मिला मुआवजा
ग्रामीणों ने पुन: गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर दिया
आश्वासन मिलने के बाद साढ़े पांच घंटे बाद हटाया जाम
महेशपुर : प्रखंड के डुमरघट्टी गांव में गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से बुधवार की सुबह सात बजे राम हेम्ब्रम (बेठका हेम्ब्रम) के बैल की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे से गुमामोड़-महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बताते चलें कि बुधवार को भी दिन के 11 बजे से साढ़े बारह बजे तक सड़क जाम किया था. ग्रामीणों ने बुधवार को तो डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम इस बात पर हटा दिया था कि शाम तक मुआवजा दे दिया जायेगा.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महेशपुर विमल कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शाहबजादा अंसारी को मोबाइल पर इसकी जानकारी देते हुए समस्या के समाधान की बात कही. बैल के मालिक राम हेंब्रम तथा ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विद्युत विभाग मरे बैल का मुआवजा नहीं देता,
तब तक सड़क जाम जारी रहेगा. सूचना पर अंचलाधिकारी रोहित सिन्हा, थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ललन कुमार वैद्य पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की. सीओ रोहित सिन्हा ने ग्रामीणों को बताया कि पशु चिकित्सक द्वारा मृत बैल का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट देने के बाद नियमानुसार कार्रवाई पूरी होने के बाद, क्षतिपूर्ति राशि, प्रभावित बैल मालिक को मिल जायेगी. सीओ रोहित सिन्हा, थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ललन वैद्य द्वारा संयुक्त रूप से आश्वासन मिलने के बाद, गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सड़क जाम, ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया है. पशु चिकित्सक डाॅ ललन कुमार वैद्य ने अंचलाधिकारी को शुक्रवार 19 मई को पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें