साहिबगंज : शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण कर जिले को ओडीएफ घोषित करें. यह बातें डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने गुरुवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि दस दिनों के अंदर जिले के सभी पंचायत व ग्राम में स्वच्छता दल का गठन करना है. हर पंचायत में स्वच्छता दूत के तहत प्रचार-प्रसार करायें. समय रहते कार्य किया गया तो जल्द ही शौचालय निर्माण की प्रक्रिया पूरी होगी. पंचायत स्तर पर मुखिया,
जलसहिया, सेविका, पंचायत समिति सदस्य व जागरूक नागरिक को कमेटी में रखना है. प्रखंड स्तरपर बीडीओ, सीओ, डीपीएम, सीडीपीओ, जिला स्तरीय कॉर्डिनेटर, समाजिक कार्यकर्ता को टीम में रखना है. कहा कि जिले में 86 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य है. पिछले वित्तीय वर्ष में 47 हजार शौचालय बना लिये गये हैं. जून तक लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. दस दिनों के बाद प्रखंडों में जा जाकर डीसी बैठक कर गठित कमेटी से चर्चा करेंगे. इस मौके पर डीडीसी राजकुमार, डीपीओ रामनिवास सिंह आदि उपस्थित थे.