22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े आभूषण से भरा थैला उड़ाया

राजमहल : शहर में चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे दिनदहाड़े आंख में धूल झोंक कर हाथ साफ कर ले रहे हैं. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के सामने लालू मार्केट में एक आभूषण विक्रेता का हजारों के आभूषण से भरा छोटा थैला लेकर चोर फरार हो गया. मोटरसाइकिल पर दो […]

राजमहल : शहर में चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे दिनदहाड़े आंख में धूल झोंक कर हाथ साफ कर ले रहे हैं. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के सामने लालू मार्केट में एक आभूषण विक्रेता का हजारों के आभूषण से भरा छोटा थैला लेकर चोर फरार हो गया. मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे जो थैला लेकर साहिबगंज की ओर भागे. सूचना मिलते ही पुलिस ने काफी दूर तक इनका पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाये. हालांकि आभूषण विक्रेता की शिकायत पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

क्या है मामला

रोजाना की तरह आभूषण विक्रेता लालू प्रसाद साह लालू मार्केट में अपनी दुकान खोलने पहुंचे. शटर के किनारे अपना झोला रख कर वे शटर का ताला खोलने लगे. एक ताला खोलने के बाद वे दूसरे ताले की तरफ रुख अख्तियार किया. लेकिन दूसरे ताले को खोलने में थोड़ी मशक्कत करने लगे. इसी बीच बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक अचानक पहुंचे और थैला लेकर फरार हो गये. श्री साह ने पुलिस को बताया है कि उनके थैले में एक भर सोना और 50 भर चांदी था.

जिसकी कीमत करीब 65 हजार बतायी जाती है. घटना के तुरंत बाद श्री साह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने श्री साह की निशानदेही पर एनएच 80 मार्ग से साहिबगंज की ओर काफी दूर तक युवकों का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे. मौके पर टाइगर मोबाइल जवान, एसआइ रतन लाल साह, एके सिंह, प्रयाग दास, एएसआइ सरयू प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

लोग दहशत में

दिनदहाड़े इस तरह चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने के कारण शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. इससे पहले भी कई बार झपट्टामार गिरोह के युवकों ने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. लेकिन अब तक पुलिस द्वारा इसपर ठोस पहल नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें