कार्यक्रम . महाविद्यालय में हिंदी साहित्य पर सेमिनार आयोजित
Advertisement
महाकवि विद्यापति के जीवन व उनके सािहत्य पर चर्चा
कार्यक्रम . महाविद्यालय में हिंदी साहित्य पर सेमिनार आयोजित साहिबगंज : साहिबगंज महिला कॉलेज में शनिवार को हिंदी साहित्य संस्कृत, मैथली भाषा पर छात्राओं में जागरूकता लाने के लिये विचार मंच की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत प्रो डॉ वेदानंद झा ने की. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. […]
साहिबगंज : साहिबगंज महिला कॉलेज में शनिवार को हिंदी साहित्य संस्कृत, मैथली भाषा पर छात्राओं में जागरूकता लाने के लिये विचार मंच की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत प्रो डॉ वेदानंद झा ने की. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. वे जिस भाषा में पढ़ाई करे उनके अंदर उस भाषा को मंच या किसी गोष्ठी में रखने से आत्मबल मिलता है. हिंदी के एचओडी राधा सिंह ने कहा कि विषय है महाकवि विद्यापति के जीवन और उनके साहित्य पर चर्चा करने की.
विद्यापति का केवल एक हिंदी साहित्य में जोड़े रखना उचित नहीं होगा. उन्होंने संस्कृत, मैथली तीनों साहित्य में समाहित है. वहीं छात्र-छात्राओं को मंच पर बोलने से अंदर का भय खत्म होता है. बोलने की स्वतंत्रता बाहर निकलती है. शिक्षक पढ़ाते हैं बच्चे पढ़ लेते हैं. किंतु बोलने में डरते हैं. उन्हें बोलने का अभ्यास होनी चाहिए. तभी उनके अंदर से भय खत्म होता है. इस मौके पर शिक्षक मीरा कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement