Advertisement
बाराहाट के युवक को साहिबगंज में ढूंढ रही पुलिस
साहिबगंज : ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के बाबुलाल ठाकुर के पुत्र अमन कुमार ठाकुर 14 की खोज में गुरुवार की रात्रि ईशीपुर थाना साहिबगंज नगर थाना पहुंची. जानकारी के अनुसार युवक अमन कुमार ठाकुर गुरुवार की सुबह से ही लापता हो गया था परंतु युवक अपने मोबाइल मैसेज के माध्यम से बताया […]
साहिबगंज : ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के बाबुलाल ठाकुर के पुत्र अमन कुमार ठाकुर 14 की खोज में गुरुवार की रात्रि ईशीपुर थाना साहिबगंज नगर थाना पहुंची. जानकारी के अनुसार युवक अमन कुमार ठाकुर गुरुवार की सुबह से ही लापता हो गया था परंतु युवक अपने मोबाइल मैसेज के माध्यम से बताया कि मैं जिंदा हूं और कसाइनगर में हूं. इसी मैसेज के आधार पर ईशीपुर थाना प्रभारी एमके सिंह, युवक के पिता व परिजनों के साथ साहिबगंज नगर थाना पहुंची और वहां नगर थाना के सहयोग कसाई नगर कोई मोहल्ला नहीं है. परंतु कसाई मोहल्ला गयी जहां किसी प्रकार की कोई ट्रेस नहीं मिला परंतु शुक्रवार को पता चला कि युवक का ट्रेस बिहार के ही किसी अन्य स्टेशन बताया है. इस संबंध में थाना प्रभारी एमके सिंह ने बताया कि युवक की तलाशी जा रही है.
भाई को धारदार हथियार से किया घायल
साहिबगंज. बोरियो थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में महुआ चुनने के विवाद में तल्लू टुडू को उसके छोटे भाई ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. तल्लू टुडू ने भाई फादर टुडू पर मारपीट का आरोप लगाते बोरियो थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घायल तल्लू के ससुर चमरू मुर्मू ने बताया कि महुआ चुने के दौरान दोनों भाई में लड़ाई हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement