अपराध . स्वास्थ्य कर्मी की संदेहास्पद मौत
Advertisement
प्रेमिका पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार
अपराध . स्वास्थ्य कर्मी की संदेहास्पद मौत साहिबगंज में एक स्वास्थ्य कर्मी की मंगलवार को संदेहास्पद मौत हो गयी. हालांकि मृतक के परिजनों ने कर्मी की प्रेमिका पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत पर लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. साहिबगंज : जिरवाबाड़ी […]
साहिबगंज में एक स्वास्थ्य कर्मी की मंगलवार को संदेहास्पद मौत हो गयी. हालांकि मृतक के परिजनों ने कर्मी की प्रेमिका पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत पर लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के डीसी रोड स्थित आजाद नगर मुहल्ले में सोमवार रात स्वास्थ्य कर्मचारी सुमित मुर्मू उर्फ बबलू मुर्मू 28 की संदेहास्पद मौत हो गयी. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सुमित के परिजनों ने सुमित की प्रेमिका सुमित्रा हेंब्रम पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं प्रेमिका सुमित्रा ने पुलिस के दिये बयान में बतायी की सुमित स्वयं फांसी लगा कर भगवान का प्यारा हो गया है. वह बताती है कि हम लोग तीन दिन से आजाद नगर स्थित भाड़े के मकान में रह रहे हैं.
सोमवार को कपड़े खरीदने के लिए दोपहर दो बजे इंटरसिटी से भागलपुर जाना था. लेकिन एकचारी रेलवे स्टेशन में इंजन फेल होने के कारण ट्रेन लेट हो गयी और हम दोनों भागलपुर नहीं जा सके. बतायी कि हम लोग तीन दिन से शादी को लेकर परेशान थे. चूंकि सुमित की सगाई उसके जीजा डॉ विजय हांसदा बरहेट के छुछी गांव में कराने जा रहे थे. सुमित रिश्ता से नाखुश थे परंतु वह जीजा व दीदी से काफी डरता था. जिस वजह से जीजा के समक्ष शादी से इनकार नहीं कर सका.
इसलिए हम दोनों प्लान बनाये की ईस्टर के बाद चुपचाप से शादी कर लेंगे. इसी बीच रात्रि में ही छुछी गांव सुमित के पास फोन आया यह उसी लड़की की थी जिससे सुमित की सगाई हुई थी. इसी बात पर सुमित्रा ने सुमित से कहा कि अब मैं रांची चली जाउंगी हमेशा के लिए. और दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गयी. इससे नाराज सुमित्रा खुद फांसी लगाने लगी, परंतु सुमित ने बचाया तब मैं एक कोने में बैठ कर रोने लगी. इसी बीच सुमित खिड़की के तरफ जाकर कैसे अपने आपको मौत को गले लगा लिया.
मैं नहीं देख पायी. घटना की सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी परमेश्वर पासवान, पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो, पुअनि उमेश सिंह, दलबल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. वहीं जमीन पर गिरा सुमित का शव को बरामद किया. वहीं पर बिल्ट पाया गया. जिससे गले में दबे होने की बात कही जा रही है. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सुमित की मौत संदिग्ध बताया जा रहा है.
इस मामले में घटना स्थल से सुमित की प्रेमिका सुमित्रा हेंब्रम को थाना लाया गया है. इधर सुमित मुर्मू की मौत की गुत्थी सुलझाने पुलिस लगी हुई है. हत्या है या आत्म हत्या, पोस्टमार्टम से खुलेगा इस का राज.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस जांच में जुटी
डॉ विजय हांसदा के दबाव में सुमित
की हो रही थी शादी!
स्वास्थ्य कर्मी सुमित मुर्मू की मौत के बाद सुमित की प्रेमिका सुमित्रा हेंब्रम ने सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ विजय हांसदा पर आरोप लगायी है कि उसके प्रेमी सुमित मुर्मू की जबरन शादी डॉ विजय हांसदा दूसरी लड़की से तय कर दिया था. लेकिन सुमित वहां शादी करना नहीं चाहता था. सुमित जीजा से काफी डरता था. इसलिये वह मुंह नहीं खोल और अंत में जीजा के फैसले के विरुद्ध मुझे भी छोड़ कर दुनिया से चला गया. क्योकि सुमित मुझे चाहता था. इधर इस संबंध में डॉ विजय हांसदा ने कहा ऐसी कोई बात नहीं थी यदि सुमित नहीं बोला तो कम से कम सुमित्रा हेंब्रम तो मुझसे कह सकती थी. मुझपर लगाया गया आरोप गलत है.
तीन वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
स्वास्थ्य कर्मचारी सुमित मुर्मू उर्फ बबलू मुर्मू व सुमित्रा हेेंब्रम के बीच करीब तीन वर्षों से था प्रेम प्रसंग. यह बातें जिरवाबाड़ी थाना में मंगलवार को सुमित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होकर आयी सुमित्रा हेंब्रम ने बतायी. उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं. सुमित स्वयं मेरे जुदाई का गम बरदाश्त नहीं कर सका और हम से छुपा कर अचानक फांसी लगा लिया. क्योंकि मैं सुमित की जिंदगी दूर जाना चाहती थी. इसलिए सुमित का रिश्ता किसी दूसरी लड़की तय हो गया था. जिसकी शादी की तारीख भी हो गयी थी. इसी कारण से मैं स्थायी तौर पर रांची शिफ्ट करने मन बना ली थी. परंतु समित अभी रिश्ते से खुश नहीं था और वह मुझे खोना नहीं चाहता था. हम लोगों के बीच तीन वर्षों से प्रेम संबंध था.
सुमित के जीजा ने थाने में की शिकायत
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी सुमित मुर्मू की मौत को लेकर सुमित के जीजा डॉ विजय हांसदा जो सदर अस्पताल में कार्यरत हैं उन्होंने जिरवाबाड़ी थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें आरोप लगाया है कि मेरा साला सुमित उर्फ पिता स्व शिवलाल मुर्मू जिसका स्थायी पता ग्राम जिरली जोबोटोला, बोआरीजोर का रहने वाला है. उसकी हत्या सुमित्रा हेंब्रम पिता सालखन मुर्मू द्वारा की गयी है. क्योंकि मृत्यु की आशंका पर जिरवाबाड़ी थाना ने आरोपित सुमित्रा हेंब्रम को पूछताछ हेतु गिरफ्तार किया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement