साहिबगंज : छह अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभी अधिकारी ईमानदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. ये बातें शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दुमका प्रक्षेत्र के डीआइजी दुमका अखिलेश झा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कही.
Advertisement
पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा साहिबगंज
साहिबगंज : छह अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभी अधिकारी ईमानदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. ये बातें शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दुमका प्रक्षेत्र के डीआइजी दुमका अखिलेश झा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कही. […]
उन्होंने कहा कि राज्य के डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर बैठक हो रही है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य व जिला से लाखों की संख्या में पुलिसकर्मी आयेंगे. वहीं एसपी पी मुरूगन ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी मिली है. उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे, यदि किसी प्रकार की चुक हुई तो बख्शे नहीं जायेंगे. मौके पर सदर डीएसपी ललन प्रसाद, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह के अलावा इंस्पेक्टर सुनील टोप्नो व रांची से आये दो डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीसी, एसपी ने जाना सड़क, चित्रांकन व अन्य कार्यों का हाल
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी राजीव पांडेय के जाने के बाद शनिवार दोपहर एक बजे लगातार दूसरी बार डीसी व एसपी ने साहिबगंज शहर के विकास भवन रोड, जैप 9 में बन रहे चित्रांकन दीवाराें के कार्यों का जायजा लिया. मुख्य सड़क किनारे लगे पेड़ों, पोल व होर्डिंग में प्रचार प्रसार का बैनर लगाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि दो दिनो के अंदर पुलिस लाइन मैदान तक प्रधानमंत्री के सभास्थल पर जाने वाले सडक के दोनों किनारे बैरिकेटिंग लगा देने एवं मुख्य सड़क किनारे बैरियर लगाने का निर्देश दिया.
साथ ही कहा कि दो दिन बाद सरकारी व गैर सरकारी वैसे लोग जो समाहरणालय व विकास भवन कार्य के लिये आ रहे है वैसे लोगो का पास निर्गत किया जायेगा. मौके पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, एसपी पी मुरूगन, जैप कमांडेंट रवि कुमार, दंडाधिकारी भागीरथ महतो, सार्जेंट यशवंत लकडा उपस्थित थे.
बंद रहेगा सरकारी हाट : छह अप्रैल को हाट बंद कराने हेतु नप अध्यक्ष को माइकिंग द्वारा वृहत प्रचार प्रसार कराने का भार सौंपा गया. 4 व 5 अप्रैल को रामनवमी के बाद चैतीदुर्गा के आसपास लगने वाले मेला की साफ सफाई कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. साथ ही एक डस्टवीन सडक से बाहर रखने का निर्देश दिया गया.
तीन स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को साहिबगंज आगमन के अवसर पर शहर में तीन जगहो पर वाहन पार्किंग बनाया जायेगा, जिसमंे राजमहल से आने वाले वाहनो को कृषि फार्म, बोरियो से आने वाले वाहनो को आइटीआइ एवं मिर्जाचौंकी की ओर से आने वाले वाहनो के लिये अंजुमन नगर में वाहन पार्किंग बनाया जा रहा है.
पत्थर व्यवसायी चंद्रश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों पर पेयजलापूर्ति हेतु अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जायेगी. डीसी शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि 6 अप्रैल को सभी पार्किंग स्थल पर दाल भात योजना केंद्र खोला जायेगा. इसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.
कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था : एसपी
एसपी पी मुरूगन ने बताया कि शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. इसके लिये वाहन जांच अभियान पुलिस द्वारा चलाया जायेगा. इसके आवे सभा स्थल के चारो ओर सभी आवासीय भवनो को सर्वे किया जायेगा, जिसमें संदिग्ध की पहचान की जायेगी. सभी उंचे भवनो मंे 6 अप्रैल को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बल मौजूद रहेंेगे. यातायात व्यवस्था के तहत विधायक से नीचे सभी की गाड़ियाें के शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement