बरहेट : थाना क्षेत्र के बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क पर उच्च विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में पित-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर तापस मुर्मू ने किया. बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरहेट संताली दक्षिणी पंचायत के अख्तर अंसारी (30) साइकिल से हाइस्कूल के समीप नदी में स्नान करने जा रहे थे. उसके आगे-आगे उसका चार वर्षीय पुत्र जाहिद अंसारी सड़क पर दौड़ते हुए स्नान के लिये जा रहे थे.
इसी दौरान बरहेट से बोरिया जा रहा 407 ट्रक (डब्ल्यूबी65 3836) ने दोनों को ठोकर मार दिया. जिससे पिता-पुत्र को सिर में चोटें पहुंची है. वहीं पिता अख्तर अंसारी को पैर एवं बदन में भी चोटें आयी है. मौके से चालक गाड़ी लेकर भागते बरहेट थाना पहुंच गया. बरहेट थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है.