15 दिन में दो मोटरसाइकिल चोरी पुलिस खाली हाथ
Advertisement
बोरियो में बाइक चोर गिरोह सक्रिय
15 दिन में दो मोटरसाइकिल चोरी पुलिस खाली हाथ बोरियो : थाना क्षेत्र के दामिन डाक बंगला परिसर से शनिवार की दोपहर तालझारी थाना क्षेत्र के भतभंगा गांव निवासी पॉल मालतो की बाइक चोरी हो गयी. मामले की लिखित सूचना पॉल मालतो के पिता महेश्वर मालतो ने बोरियो थाना में दी. जानकारी के अनुसार महेश्वर […]
बोरियो : थाना क्षेत्र के दामिन डाक बंगला परिसर से शनिवार की दोपहर तालझारी थाना क्षेत्र के भतभंगा गांव निवासी पॉल मालतो की बाइक चोरी हो गयी. मामले की लिखित सूचना पॉल मालतो के पिता महेश्वर मालतो ने बोरियो थाना में दी. जानकारी के अनुसार महेश्वर मालतो अपने संबंधी को लेकर अपने परिवार के एक महिला सदस्य का इलाज कराने के लिये बोरियो आये हुए थे.
दोपहर दो बजे अपनी गलैमर बाइक को डाक बंगला परिसर में रख जड़ी बूटी दवा लेने समीप के दुकान गये और चंद मिनटों के दरम्यान उनकी बाइक चोरी हो गयी.
ज्ञात हो कि पिछले 10 फरवरी को थाना क्षेत्र से अपाची बाइक की भी चोरी हो चुकी है. 15 दिन के अंतराल में दो बाइक की चोरी बड़ा सवाल है. इलाके से बाइक की चोरी होना बोरियो पुलिस के लिये सर दर्द बन गया. इधर थाना प्रभारी एस कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात हो रही है अविलंब चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement