साहिबगंज : झरना कॉलोनी में वर्षों से खराब पड़े जल परिशोधन केंद्र खराब पड़े रहने के सवाल पर जीएम ने डीआरएम से कारण पूछा और इसे जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि 20 वर्ष पूर्व झरना कॉलोनी में रेलवे द्वारा गंगा का पानी उठा कर उक्त जल परिशोधन केंद्र में पाइप के माध्यम से पहुंचाया जाता है. जहां गंगा जल के परिशोधित कर रेलवे स्टेशन, यार्ड, लोक, सभी रेलवे के कार्यालय व सैकड़ों रेलवे क्वार्टरों में सप्लाय किया जाता था.
परंतु करीब 10 वर्षों से उक्त जल परिशोधन केंद्र में स्थापित परिशोधन यंत्र खराब हो गया है. जिसे विभागीय लापरवाही के कारण अब तक ठीक नहीं कराया गया और गंगा जल में मात्र फिटकीरी डाल कर पानी को साफ किया जाता है. और उसी पानी का सप्लाय पूरे रेलवे क्षेत्रों में आपूर्ति किया जाता है. इधर जीएम के आदेश पर रेलवे कर्मचारी में खुशी का माहौल व्याप्त है.