बरहरवा : मालदा रेलमंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे जंक्शन में मंगलवार की संध्या में पूर्व रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) घनश्याम सिंह ने वार्षिक निरीक्षण किया. साहिबगंज स्टेशन से विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए जीएम का निजी सैलून बरहरवा जंक्शन पहुंचे. जीएम घनश्याम ने निजी सैलून से उतर कर प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन का निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण विभाग के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी.
जीएम ने कहा कि इसके पूर्व निरीक्षण के दौरान भी प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन का कार्य चल रहा था. आखिर किस कारण से कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है. इसके बाद जीएम श्री सिंह ने प्लेटफॉर्म संख्या एक के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए पोटिको पहुंचे. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित टी-स्टॉल के कागजातों की जांच की. वहीं जीएम से मिलने के लिये रेल यात्री संघ, भाजयुमो, भाजपा, झामुमो के अलावे व्यवसाय वर्ग के लोगों ने वीवीआइपी रूम पहुंचकर बरहरवा रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं के अलावे रेलवे फाटक की समस्या के अलावे रेल यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने को लेकर मांगपत्र सौंपा. मौके पर मालदा डीआरएम मोहित सिन्हा, बरहरवा स्टेशन प्रबंधक वाइपी सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर जेके सिन्हा, जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.