साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड केबीन गली में बुधवार की दोपहर आदिवासी हॉस्टल के कई छात्रों ने वेल्डिंग मिस्त्री के साथ मारपीट करने की शिकायत नगर थाना में की है. जिसको लेकर थाना प्रभारी सूचना पाते ही दलबल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. वहीं शिकायतकर्ता मो शहबाज ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी में कुछ छात्र सवार होकर कॉलेज की तरफ जा रहा था
इसी क्रम में वेल्डिंग मिस्त्री अपने मोटरसाइकिल से दुकान की गली में घुस रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गयी और छात्र वापस हॉस्टल चले गये. पुन : लगभग दर्जन भर युवक मेरे घर पर आकर मारपीट करने लेगे. इधर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई में दोनों पक्षों की शिकायत सुनी और दोनों पक्षों की गलती मनवाते हुये सुलह समझौता करा दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी आरआर मिंज ने बताया कि दोनों पक्षों की बीच सुलह समझौता करा दिया गया है.