महगामा : राजमहल हाउस के गेट के सामने महगामा में खदान हादसे को लेकर सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्होंने इस दुर्घटना के इसीएल को सीधे जिम्मेवार ठहराया और प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि जानबुझ कर प्रशासन ने दोषियों पर बेलेबुल सेक्शन के तहत केस दर्ज किया है. इससे साफ जाहिर होता है कि दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. धारा हटाकर 302 का मुकदमा दर्ज होनी चाहिये. साथ ही कहा कि आउटसोर्सिंग का धंधा अब इसीएल में किसी भी हाल में नहीं चलना चाहिये. रेस्क्यू सिर्फ दिखावे के लिये ही चलाया जा रहा है. प्रशासन जान बुझ कर नौटंकी कर रहा है. जिस तेजी से रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाना चाहिये था. इससे पूर्व भी राजमहल परियोजना में घटना हो चुकी है. लेकिन इसीएल प्रबंधन ने इस मामले से कोई सबक नहीं लिया. इसीएल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सपर्ट होस्टल में दोषियों की जमकर खातिरदारी की जा रही है. मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा हर हाल में दे सरकार. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अरविंद झा, असलम फैज, अविनव कुमार सिंह, मो सरफराज, मोहित कुमार रवि, मो इकराम अंसारी, पुरब सिंह, रॉकी जायसवाल आदि थे.