14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में पहली बार हुआ झामुमो का प्रमंडलीय सम्मेलन

साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय में पहली बार झामुमो का प्रमंडलीय सम्मेलन शहर के टाउन हॉल में हुआ. सम्मेलन के आयोजन को लेकर केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा व जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव के योगदान को सराहा गया. हेमंत सोरेन ने भी मंच से कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले की पूरी टीम के योगदान का […]

साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय में पहली बार झामुमो का प्रमंडलीय सम्मेलन शहर के टाउन हॉल में हुआ. सम्मेलन के आयोजन को लेकर केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा व जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव के योगदान को सराहा गया. हेमंत सोरेन ने भी मंच से कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले की पूरी टीम के योगदान का सराहनीय कहा.

शिबू व हेमंत को भेंट किया तीर-धनुष
प्रमंडलीय सम्मेलन में शिबू व हेमंत को तीर तथा कमान भेंट की गयी. जिसके बाद शिबू व हेमंत ने तीर दिखाकर लोगों व कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
नगर कमेटी ने 51 किलो का माला पहनाया
नगर कमेटी की ओर से 51 किलो का माला पहनाकर शिबू व हेमंत का स्वागत किया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, शरफराज आलम, इकबाल, कपिल दास, दिनेश सिंह, नुरूल इस्लाम, नजरूल इस्लाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम में 500 महिला कार्यकर्ता पहुंची
झामुमो के प्रमंडलीय सम्मेलन में 500 महिलाओं ने भाग लिया. महिला मोरचा अध्यक्ष एनीकलारा हांसदा व जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू के नेतृत्व में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंची थी.
ट्रेन से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता
प्रमंडलीय बैठक में भाग लेने के लिये गया, धुलियान, कटवा व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, बरहरवा, राजमहल क्षेत्र के लोग बैनर पोस्टर के साथ साहिबगंज पहुंचे. ढोल नगाड़े के साथ लोगों के पहुंचने से पूरा क्षेत्र झामुमो मय हो गया. वीर शिबू व वीर हेमंत के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें