हवन कुंड के समक्ष पूजा करते श्रद्धालु.पूजा करते लोग.फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
हवन कुंड में पूजा करने उमड़ी सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़
हवन कुंड के समक्ष पूजा करते श्रद्धालु.पूजा करते लोग.फोटो। प्रभात खबर 19 दिसंबर तक होगा गायत्री महायज्ञ सह गंगा प्रज्ञा पुरान कथा साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में अखिल विश्व गायत्री परिवार साहिबगंज द्वारा शनिवार को हवन कुंड के समक्ष सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट […]
19 दिसंबर तक होगा गायत्री महायज्ञ सह गंगा प्रज्ञा पुरान कथा
साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में अखिल विश्व गायत्री परिवार साहिबगंज द्वारा शनिवार को हवन कुंड के समक्ष सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही थी. पूरे क्षेत्र में हम बदलेंगे युग बदलेगा समेत मांस मदिरा छोड़ो के तख्ती व नारे लग रहे थे. पूरा स्थल गायत्री मंत्र व पीला वस्त्र से पट गया था. चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह गंगा प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया. 15 स्टॉल बनाये गये. सभी पर गायत्री ट्रस्ट की किताब व अन्य सामग्री की खरीदारी श्रद्धालु कर रहे थे. देर शाम 5:30 से 8:30 तक संगीत, प्रवचन, गंगा प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन हुआ.
18 को 6:30 से 7:30 तक सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम होगा. यज्ञ को सफल बनाने में शांतिकुंज के प्रतिनिधि रणवीर कुमार चौधरी, रामज्ञा सिंह, यजमान गणेश गुप्ता, यज्ञ संयोजक रीता गुप्ता, वीणा चौधरी, करुणामणी पोद्दार, स्वाति कुमारी, सुनीता साह, वसुंधरा चौधरी, मीरा देवी, संगीता राय, सत्यदेव सिंह, विश्वजीत केशरी, बीके चौधरी, डॉ राधामोहन मंडल, शंकर सुमन, शंकर साह, सुनील गुप्ता, विमल सिंह, जागेश्वर मंंडल, नागेश्वर पांडेय, शिव शंकर निराला समेत दर्जनों गायत्री परिवार के सदस्य लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement