मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी के मसनियां गांव निवासी 25 वर्षीय मो इस्लाम अंसारी ने 15 वर्षीय मिरकू बास्की से जबरन नदी किनारे सोमवार को दुष्कर्म किया. पुलिस को जानकारी देते हुए हाथमारी गांव निवासी मिरकू बास्की काल्पनिक नाम ने बताया कि वे देवदाड़ में मौसा के घर रहकर पढ़ाई करती थी.
उससे एक माह से बहला फुसलाकर इसलाम अंसारी गलत काम करना चाहता था. लेकिन सोमवार को मौका पाकर नदी किनारे बालू टोला में जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी राजेंद्र राम ने मंगलवार को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि पीड़िता के बयान पर धारा 376 के तहत कांड संख्या 44/14 दर्ज की गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए साहिबगंज भेजा है.