14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में रोज लगता है जाम

मुश्किल . शहर के बीचोंबीच गुजर रही रेल पटरी बनी परेशानी का सबब वर्षों से उठ रहे रेल ओवरब्रिज मामले में कोई पहल नहीं जाम से शहरवासियों को निजात दिलाना पहली प्राथमिकता: डीसी साहिबगंज : शहर को दो भागों विभक्त करती रेल की पटरियों शहरवासियों के लिए परेशानी की सबब बन गयी है. पूर्वी और […]

मुश्किल . शहर के बीचोंबीच गुजर रही रेल पटरी बनी परेशानी का सबब

वर्षों से उठ रहे रेल ओवरब्रिज मामले में कोई पहल नहीं

जाम से शहरवासियों को निजात दिलाना पहली प्राथमिकता: डीसी

साहिबगंज : शहर को दो भागों विभक्त करती रेल की पटरियों शहरवासियों के लिए परेशानी की सबब बन गयी है. पूर्वी और पश्चमी रेलवे गुमटी के पास वर्षों से हो रही ओवरब्रिज की मांग को रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अनसुना कर रहा है. नतीजा लोगों को हर रोज जाम से दो-चार होना पड़ रहा है. स्थायी समाधान नहीं होने के कारण शहरवासियों में आक्रोश गहराते जा रहा है.

हालांकि जिले में तीन रेल ओवर ब्रिज के लिए राजमहल विधायक अनंत ओझा ने काफी प्रयास किया है. इनके प्रयास से पीडब्लूडी के प्रधान सचिव के द्वारा पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हावड़ा को पत्र भेजा गया है. शहर के पूर्वी फाटक का जाम जहां स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ आम जनता के लिए परेशानी का सबब बना है. वहीं रेलवे के पश्चिमी फाटक मरीजों व व्यवसायियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है. पश्चिमी फाटक होकर ही शहर के सभी मरीज अस्पताल जाते हैं. गंभीर समस्या के मरीजों के लिए तो यह फाटक आफत बन जाता है. कई बार तो गर्भवती महिलाओं का प्रसव भी इस फाटक के समीप ही हो गया है.

बिना ओवरब्रिज कैसे पूरा होगा मॉडल शहर का सपना

बंद पश्चिमी रेलवे फाटक व गेट के बाहर जाम में फंसे लोग.

शहर में जाम एक बड़ी समस्या है. दोनों रेल फाटक पर आरओबी की जरूरत है. राज्य सरकार का पथ निर्माण विभाग ने कई बार पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. इसमें राज्य सरकार अपने हिस्से के काम कराने को तैयार है. लेकिन रेल की तरफ से सकारात्मक पहल नहीं हो हो रहा है.
अनंत ओझा, विधायक
शहर को जाम से निजात दिलाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. शहर के दोनों रेलवे फाटक पर रेल ओवर ब्रिज का मामला लंबित है. मालदा रेल मंडल से बात की जायेगी. इसके अलावा कई बिंदु है जिसकी समीक्षा की जायेगी. जाम समस्या से निबटने के लिए संभव उपाया किया जायेगा.
शैलेश चौरसिया, डीसी, साहिबगंज
किसी भी जिला के ट्रैफिक व्यवस्था का अनुपालन, तकनीकी जागरूगता, अतिक्रमण व शिष्टाचार ऐसे पांच बिंदुओं पर निर्भर करता है. इसमें पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन व आम जनता सभी का रोल होता है. इसे हम सभी मिलकर निभाना होगा. तभी शहर में जाम की समस्या से निजात मिल सकता है. दोनों फाटक पर ओवरब्रिज जरूरी है.
पी मुरूगन, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें