मुश्किल . शहर के बीचोंबीच गुजर रही रेल पटरी बनी परेशानी का सबब
वर्षों से उठ रहे रेल ओवरब्रिज मामले में कोई पहल नहीं
जाम से शहरवासियों को निजात दिलाना पहली प्राथमिकता: डीसी
साहिबगंज : शहर को दो भागों विभक्त करती रेल की पटरियों शहरवासियों के लिए परेशानी की सबब बन गयी है. पूर्वी और पश्चमी रेलवे गुमटी के पास वर्षों से हो रही ओवरब्रिज की मांग को रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अनसुना कर रहा है. नतीजा लोगों को हर रोज जाम से दो-चार होना पड़ रहा है. स्थायी समाधान नहीं होने के कारण शहरवासियों में आक्रोश गहराते जा रहा है.
हालांकि जिले में तीन रेल ओवर ब्रिज के लिए राजमहल विधायक अनंत ओझा ने काफी प्रयास किया है. इनके प्रयास से पीडब्लूडी के प्रधान सचिव के द्वारा पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हावड़ा को पत्र भेजा गया है. शहर के पूर्वी फाटक का जाम जहां स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ आम जनता के लिए परेशानी का सबब बना है. वहीं रेलवे के पश्चिमी फाटक मरीजों व व्यवसायियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है. पश्चिमी फाटक होकर ही शहर के सभी मरीज अस्पताल जाते हैं. गंभीर समस्या के मरीजों के लिए तो यह फाटक आफत बन जाता है. कई बार तो गर्भवती महिलाओं का प्रसव भी इस फाटक के समीप ही हो गया है.
बंद पश्चिमी रेलवे फाटक व गेट के बाहर जाम में फंसे लोग.