साहिबगंज : जिला में हो रहे ऑनलाइन एफआइआर का जायजा बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने लिया. मौके पर मौजूद एसपी पी मुरूगन ने बताया कि जिला के सभी थाना में ऑनलाइन एफआइआर किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एफआइआर से लोग बेझिझक प्राथमिकी दर्ज करायें.
इससे मामले के अनुसंधान में भी पारदर्शिता आती है. वहीं सीआइडी आइजी संपत मीणा ने निर्देश दिया कि साहिबगंज जिला के राधानगर, मुफस्सिल सहित दियारा क्षेत्रों के थाना क्षेत्र में अफीम की खेती पर पैनी नजर रखने व अफीम की फसल को नष्ट करने के निर्देश दिये. वहीं गंगा के उस पार बसे दियारा क्षेत्रों में कलाई की फसल को लूट से बचाने के लिए कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद उपस्थित थे.