उधवा : प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत स्थित गोहलबाड़ी के समीप गंगा नदी किनारे उदय नाला तट में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई थमने का नाम नहीं ले रही है. माफिया मिट्टी को खोदकर ईंट भट्ठे में ले जाकर ईंट बनाने का काम करते हैं. खुदाई होने से नदी का चौड़ीकरण बढ़ता जा रहा है. बरसात के दिनों में तो गंगा नदी का कटाव इस क्षेत्र में मुख्य समस्या है. लेकिन कुछ ग्रामीण चंद पैसों के लालच में इन माफियाओं को शरण दे देते हैं. और नदी किनारे से मिट्टी उठाने में उन्हें मदद भी करते हैं.
बताते चले कि बीते दो दिसंबर को गंगा नदी तट पर हो रही मिट्टी की अवैध खुदाई नामक शीर्षक प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद गोहलबाड़ी के समीप नदी तट से अवैध खुदाई को बंद करा दिया गया. परंतु उसी निकट दूसरे जगह धड़ल्ले से खुदाई हो रही है. यहां उल्लेखनीय है कि उधवा प्रखंड क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ से अधिक बंगला ईंट के भट्ठे लगाये जाते हैं. जिसमें से अधिकांश में नदी तट की मिट्टी का उपयोग किया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में प्रतिवर्ष नदी तट से मिट्टी की खुदाई कर इसकी बिक्री की जाती है. मामला प्रकाश में आने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. खनन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना भी कई प्रश्न खड़ा कर रहा है.