साहिबगंज : बरहरवा थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड के निकट बरहरवा पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पी मुरूगन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिला में अपराधियों के लिये जगह नहीं है. अपराधियों की जगह जेल है. उन्होंने बताया कि चार दिसंबर की शाम पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहरवा टेंपू स्टैंड के पास चार पांच अज्ञात बदमाश डकैती करने का योजना बना रहे हैं.
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए बरहरवा थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें पुलिस दल के द्वारा बरहरवा टेंपू स्टैंड पर छापामारी की गयी. इस क्रम में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया था एक सीबीजेड लाल रंग की बाइक भी बरामद की गयी. उक्त घटना के संबंध में बरहरवा थाना कांड संख्या 131/16 दिनांक 4 दिसंबर 16 धारा 399/402 भादवि एवं 25वनबीए/26/35 ऑर्म्स एक्ट के तहत कांड पंजीकृत किया गया है. पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद ये लिट्टीपाड़ा एवं रामपुरहाट में डकैती करने की बात अन्य सहयोगी के साथ मिलकर स्वीकार किया है.
उक्त घटना के संबध में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 42/16 दिनांक 30 सितंबर 16 धारा 395/397 भादवि एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, इस घटना में एक लाख पैंतीस हजार रुपया नकद एवं चार भर सोना तथा 24 भर चांदी का कीमत दो लाख पंद्रह हजार रुपया कुल मिलाकर 3,50000 रुपये की डकैती की थी एवं रामपुर हाट के बगल में संजीव भगत के घर में डकैती किया था. जिसमें 3,51000 रुपया एवं पांच भरी सोना एवं चांदी का जेवर डकैती करने की बात स्वीकार की गयी है.