मामले की जानकारी देते मुखिया व अन्य लोग.
Advertisement
मुखिया सहित दो पर जानलेवा हमला
मामले की जानकारी देते मुखिया व अन्य लोग. बोरियो : बांझी संथाली पंचायत मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बोरियो थाना में आवेदन देकर जानलेवा हमला की शिकायत की है. मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बताया कि साहिबगंज से बरमसिया स्थित घर लौटने के क्रम में शाम 7:00 बजे महुआ नदी समीप पहले से घात लगाये हुये 10 […]
बोरियो : बांझी संथाली पंचायत मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बोरियो थाना में आवेदन देकर जानलेवा हमला की शिकायत की है. मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बताया कि साहिबगंज से बरमसिया स्थित घर लौटने के क्रम में शाम 7:00 बजे महुआ नदी समीप पहले से घात लगाये हुये 10 से 12 की संख्या में अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला करने के लिये पथराव किया. मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और बांझी संथाली गांव पहुंचा.
इधर बांझी संथाली पंचायत क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी के पति सिदेश पांडेय ने भी बोरियो थाना में आवेदन देकर स्कूल जाने के क्रम में सिघली गांव के पास छह से सात की संख्या में जंगल मे छिपे अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला को लेकर पथराव किया. दोनों आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पिछले दिनों बांझी क्षेत्र शराबबंदी व शिक्षा में सुधार को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा अभियान चलाया गया था. आशंका है कि इस अभियान से अज्ञात लोगों ने पथराव किया होगा. बोरियो थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement