27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदी के दौरान लूटपाट की घटना के एवज में मांगा मुआवजा

व्यापारियों ने लगायी प्रशासन से गुहार बरहेट : थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा में 25 को बंदी के दौरान हुई लूटपाट के पीड़ित मछली व्यापारी रोहित केवट, मणि केवट, उत्तम केवट, हरिपद केवट, अरुण केवट आदि ने बीडीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है. आवेदन के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि बंद […]

व्यापारियों ने लगायी प्रशासन से गुहार

बरहेट : थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा में 25 को बंदी के दौरान हुई लूटपाट के पीड़ित मछली व्यापारी रोहित केवट, मणि केवट, उत्तम केवट, हरिपद केवट, अरुण केवट आदि ने बीडीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है. आवेदन के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि बंद समर्थक हाट के दिन उनके दुकान के सामने आये और मछली, हंडी, तराजू, बटखारा सहित कुछ नकद लूटपाट कर चले गये. इधर मामले के लिए बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर आगे का कार्य किया जायेगा.
शव की अफवाह पर पहुंची पुलिस : बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा रेलखंड के गुमानी स्टेशन के समीप पोल संख्या 167/8-9 के समीप शव की अफवाह की खबर पाकर बरहरवा जीआरपी व कोटालपोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी को दूरभाष पर सूचना मिली थी कि पोल संख्या 167 के पास एक शव पड़ा हुआ है. जब जीआरपी की टीम वहां पहुंची तो वहां पर किसी प्रकार का शव नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें