साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर स्थित सकरीगली पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शनिवार सुबह नारायण राय के कुएं में बच्चे को रोने की आवाज उनके पुत्र राहुल राय ने सुना तो हल्ला मचाया. सूचना पर ग्रामीण और समाजसेवी जितेंद्र कुमार पांडेय, वार्ड सदस्य शशि कुमार की मौजूदगी में विश्वजीत सिंह ने कुंएं में घुस बच्चा को निकाला.
बच्चे जीवित होने की खबर मिलते ही सहिया प्रीति राय ने उस बच्चे को पहले अस्पताल व बाद में शिशु चिकित्सक डॉ महमूद आलम के पास लेकर आये. ज्ञात हो कि किसी महिला ने एक दिन के नवजात शिशु को जन्म देकर कुआं में फेंक कर चली गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआइ गीता प्रसाद सिंह, रूदल सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शिशु को इलाज के लिए भेजवाया. स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त बच्चे को गोद लेने की बात कही. रविवार को बैठक कर गोद लिया जायेगा.