बदइंतजामी से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे देशवासी : बजरंगी
Advertisement
नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
बदइंतजामी से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे देशवासी : बजरंगी माले, राजद, झाविमो के कार्यकर्ताओं ने भी किया समर्थन कहा, रोजी-रोजगार जोड़ लाइन में खड़े होकर निकाल रहे पैसा साहिबगंज : केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. स्टेशन चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को […]
माले, राजद, झाविमो के कार्यकर्ताओं ने भी किया समर्थन
कहा, रोजी-रोजगार जोड़ लाइन में खड़े होकर निकाल रहे पैसा
साहिबगंज : केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. स्टेशन चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि हर हाल में कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर आंदोलन करते रहेगी. रोजी-रोजगार छोड़कर लोग पैसा बदलने व निकालने में जुटे हैं. सरकार के फैसले से आम लोग आर्थिक मंदी से गुजर रही है. प्रदेश महासचिव एमटी राजा ने कहा कि आज लोग पैसे के लिये इतना परेशान है कि छोटे दुकानदार व रोजगार करने वाले लोग को 50 प्रतिशत तक बिक्री में कमी आयी है.
प्रदेश सचिव अनिल ओझा ने कहा कि हड़बड़ी में केंद्र सरकार ने फैसला लेकर लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. हर शहर में बदइंतजामी कायम है. इधर शहर के स्टेशन चौक पर सभी विपक्षी दलों ने दिवसीय धरना दिया गया. इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष ने किया. इसमें झाविमो के राज कुमार यादव के राज किशोर यादव, सीपीएम के मो इश्तीचाक, झामुमो के सरफराज आलम एवं अध्यक्ष मंडल का नेतृत्व मो मोफ्फकर हुसैन ने किया. नोटबंदी के मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों के लोगों ने बारी-बारी से केंद्र सरकारी को कोसा . धरना को अनिल ओझा, मो ताजउद्दीन , हेलेन हांसदा, मोनिका किस्कू, जय प्रकाश सिंन्हा, मो मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन , आदित्य, एकलाख नदीम, झाविमो के कुंदन साह, चंदन चौधरी, तस्लीम अंसारी, राजेश यादव, अमित चौधरी, कृष्ण मोहन यादव, राजद के मुन्ना यादव, मामलक शेख, गंगवा पहाड़िया, सीपीएम से श्याम सुंदर पोद्दार, माले के परशुराम सिंह, झामुमो से एसएस बेचन सहित वक्ताओं ने नोटबंदी के मुद्दों पर जमकर सरकार को कोसा और बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जन विरोधी रवैया पर तुल गयी है. संविधान एवं जनता के मौलिक अधिकार को कुचलना चाहती है.
कौन-कौन थे धरना में मौजूद राजकिशोर यादव, इस्ताक, शरफराज आलम, जयप्रकाश सिन्हा, ज्योतिष गुप्ता, रिजवान, अलि ओझा, होपन हांसदा, मोनिका किस्कू, उमेद अली, केदार यादव, गुड्डू सहित विपक्षी दलों के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement