साहिबगंज : 8 से 10 फरवरी तक गुमला में आयोजित चतुर्थ झारखंड राज्य स्तरीय तेलंगा खड़िया महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 2013-14 में साहिबगंज की महिला खिलाड़ियों ने उप विजेता का खिताब अपने नाम किया. 48 केजी, 53 केजी, 58 केजी, भर वर्ग में शर्मिला कुमारी, ललिता कुमारी, रूबी कुमारी, ने स्वर्ण पदक जीता.
40 केजी, 42 केजी भर वर्ग में रूपा कुमारी, पूनम कुमारी ने रजत पदक व 60 केजी, 63 केजी, 48 केजी, भार वर्ग में सोनी कुमारी, रानी कुमारी, सोनी कुमारी व कुंदन कुमार ने कांस्य पदक जीता. बुधवार को सभी खिलाड़ी साहिबगंज पहुंचे. यहां सिदो कान्हू स्टेडियम में टीम प्रशिक्षक मो बेलाल, टीम मैनेजर सुनील यादव को जिला खेल प्रभारी योगेश प्रसाद यादव, मो नकीबुद्दीन, रंजीत रजक ने बधाई दी.