17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 करोड़ का कारोबार प्रभावित

साहिबगंज व पाकुड़ में दूसरे दिन भी बंद रहे बैंक साहिबगंज : नये वेतनमान की घोषणा के बाद अभी तक लागू नहीं किये जाने के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत साहिबगंज के 52 बैंक मंगलवार को पूरी तरह बंद रहे. जिसके कारण 120 करोड़ के कारोबार […]

साहिबगंज व पाकुड़ में दूसरे दिन भी बंद रहे बैंक

साहिबगंज : नये वेतनमान की घोषणा के बाद अभी तक लागू नहीं किये जाने के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत साहिबगंज के 52 बैंक मंगलवार को पूरी तरह बंद रहे. जिसके कारण 120 करोड़ के कारोबार पर असर पड़ा.

साथ ही कई बैंकों के एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हुई. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक कल्याण प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के 52 बैंकों में लगभग 300 पदाधिकारी व कर्मी कार्य कर रहे हैं.

बैंक बंद रहने के कारण उपभोक्ता को दूसरे दिन भी परेशानी हुई. मिली जानकारी के अनुसार जिले में एसबीआइ की 22 शाखा, पंजाब नेशनल की एक शाखा, बैंक ऑफ इंडिया की तीन शाखा, इलाहाबाद की चार, बैंक ऑफ बड़ौदा की चार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक, इंडियन ओवरसीज, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एक-एक शाखा एवं यूको बैंक की दो शाखा पूरी तरह बंद रही.

वहीं लीड बैंक मैनेजर सुधांशू शेखर वर्मा ने कहा कि एसबीआइ की 22 शाखा एवं वनांचल ग्रामीण बैंक की 19 शाखा को मिलाकर कुल 52 शाखा बंद रही. मौके पर चौक बाजार स्थित बैंक के सामने सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये.

अवसर पर बैंक एसोसिएशन व एसबीआइ ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव कल्याण श्रीवास्तव, बैंक मैनेजर ओमकांत तिवारी, कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव राजकिशोर, पदाधिकारी संघ के सचिव राजकुमार पासवान, सेन्ट्रल बैंक के सचिव नकुल सिंह, मनोज कुमार, संतलाल चौधरी, नितेश कुमार, अभय कुमार, राजेश कुमार, सुनील पासवान, विनोद सिन्हा, लक्ष्मण प्रसाद, राजकुमार, डी चौधरी सहित कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें