दर्जनों आक्रांत अस्पताल में करा रहे इलाज
Advertisement
डेंगू ने फिर मिर्जाचौकी में पसारा पांव
दर्जनों आक्रांत अस्पताल में करा रहे इलाज मंडरो : मिर्जाचौकी में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मिर्जाचौकी के आसपास के क्षेत्रों में अभी भी दर्जनों लोग डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. वे अपना इलाज निजी नर्सिंग होम में करवा रहे हैं. इससे पहले मिर्जाचौकी में सैकड़ों डेंगू मरीज मिले थे. […]
मंडरो : मिर्जाचौकी में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मिर्जाचौकी के आसपास के क्षेत्रों में अभी भी दर्जनों लोग डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. वे अपना इलाज निजी नर्सिंग होम में करवा रहे हैं. इससे पहले मिर्जाचौकी में सैकड़ों डेंगू मरीज मिले थे. जहां पीड़ित मरीजों ने अपना इलाज भागलपुर मायागंज में कराया था. मिर्जाचौकी में डेंगू से बचाव हेतु साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग भी कराया गया था लेकिन इसका कोई खास असर इलाके में नहीं देखा गया.
दर्जन भर लोग हैं पीड़ित : हाजीपुर के मुकेश कुमार पासवान, नीमगाछी के जगदीश सोरेन, मिर्जाचौकी की सरिता देवी, ललन प्रसाद गुप्ता व रंजीत वर्णवाल डेंगू से आक्रांत हैं. वहीं गांधीनगर से सूरज गोंड, बड़तल्ला की किरण देवी, सुभाष यादव फौजदारी भी डेंगू की चपेट में हैं. जबकि बड़तल्ला की सहिया जेजी मरांडी, मिर्जाचौकी के प्रमोद कुमार व राजनारायण चौधरी अब भी अस्पताल में इलाजरत हैं.
स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय:
साहिबगंज व पाकुड़ जिले में पिछले दो माह से डेंगू का प्रकोप जारी है. अब तक बरहरवा में दो, बरहेट में तीन, मिर्जाचौकी में लगभग 40, राजमहल में 2 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. जिला मुख्यालय में डेंगू की इलाज की पूर्ण व्यवस्था नहीं है. जिनके कारण लोगों को रांची, भागलपुर, मालदा, कोलकाता में इलाज के लिये जाना पड़ता है. वहीं जिला प्रशासन इस बीमारी से लड़ने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं.
इलाजरत युवक.
कहते हैं चिकित्सक
स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है. दवा देने के बाद बेहतर इलाज के लिये लोग भागलपुर व रांची जा रहे हैं
.
कहते हैं प्रभारी सीएस
प्रभारी सीएस सह आरडीडी डॉ एलेक्सियूस एक्का ने कहा कि अस्पताल में डेंगू वार्ड निर्माण किया गया है. अस्पताल में जांच भी हो रही है. दवा उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement