ऑटो सहित ड्राइवर व दो अन्य पुलिस हिरासत में
Advertisement
कालाबाजारी का 13 बोरा चावल जब्त
ऑटो सहित ड्राइवर व दो अन्य पुलिस हिरासत में साहिबगंज : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को सकुंतला सहाय घाट चर्च के पास रेलवे क्वार्टर के ग्राउंड व रूच के अंदर से 13 बोरा आंगनबाड़ी का चावल को टैंपो के साथ जब्त किया. एसआइ प्रवीण झा ने बताया कि सूचना मिली कि आंगनबाड़ी के चावल […]
साहिबगंज : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को सकुंतला सहाय घाट चर्च के पास रेलवे क्वार्टर के ग्राउंड व रूच के अंदर से 13 बोरा आंगनबाड़ी का चावल को टैंपो के साथ जब्त किया. एसआइ प्रवीण झा ने बताया कि सूचना मिली कि आंगनबाड़ी के चावल की कालाबाजारी करने की सूचना मिली. उक्त जगह पर छापेमारी की गयी. यहां से 13 बोरा चावल जब्त किया गया.
साथ ही टैंपो चालक कारू पासवान सहित दो अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. अन्य दो व्यक्ति अपने को सेविका का पति बता रहे थे. नगर थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना पर सरकारी चावल को जब्त किया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
क्या है चावल उठाव का प्रावधान
अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ रामनरेश सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का चावल गोदाम से उठाव के समय केंद्र की सेविका या सहायिका का उपस्थिति अनिवार्य है. वही चावल का उठाव करेगी. साथ ही चावल उठाव का मेमो भी दिया जाता है. ताकि रास्ते में सेविका को किसी तरह की परेशानी न हो. 16 बोरा चावल जब्त के विषय पर कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. जानकारी प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
गुरुवार को साहिबगंज में कालाबाजारी को ले जाया जा रहा आंगनबाड़ी का चावल जब्त किया गया व टेंपो में लदी बोरियां. फोटो । प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement