एकता की मिसाल है तीनपहाड़: डीएसपी
तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तीनपहाड़ में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तीनपहाड़ द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल और मेला का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुदीप सिंह ने शुक्रवार को किया. इसके बाद मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इस दौरन श्री ने कहा की तीनपहाड़ का दुर्गा पूजा एकता की मिसाल है. यहां के लोग आपस में मिलकर पर्व मनाते हैं. यह गौरव की बात है. साथ ही कहा की लोग आपस में भाइचारे के साथ सभी पर्व मनावें. इस दौरान पुरोहित राजकिशोर पांडे, कुंदन सिंह, निरज काशी, मो नाजीम, आकाश साहा, राजू भगत, अरुण सोनी सहित समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
