विरोध . आरपीएफ जवान द्वारा युवक को पीटने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित
चापाकल से पानी पीने पर बढ़ा विवाद
जवान पर दो हजार रुपये छीनने का है आरोप
साहिबगंज : शहर के बनपर टोला स्थित आरपीएफ बैरेक के समीप टॉकीज फिल्ड में दौड़ का प्रैक्टिस करने के तहत तालबन्ना निवासी रामबरन यादव को आरपीएफ के जवान ने चापानल में पानी पीने के कारण बुधवार को मार दिया. देर शाम सात बजे दर्जनों ग्रामीण आरपीएफ पोस्ट का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि प्रतिदिन माल गोदाम में सामान उतारते हैं. पानी पीने पर आरपीएफ जवान मना करते हैं. एक जवान ने दो हजार रुपये भी छीन लिये. इधर सहायक इंस्पेक्टर ए दहिया ने कहा कि दोनों पक्षों की बात कर मामले की जांच की जा रही है. इधर देर शाम पोस्ट पर दर्जनों लोगों ने जमकर हंगामा किया. जवान सनोज कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
