Advertisement
योजना में बिचौलियों की नहीं गलेगी दाल
निर्देश . मनरेगा आयुक्त सुधीर त्रिपाठी ने योजना कार्यों की समीक्षा की, कहा डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को सीधे उनके खाते में लाभ दिया जायेगा नाराजगी जतायी और लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी साहिबगंज : सूबे के मनरेगा आयुक्त सुधीर त्रिपाठी ने शुक्रवार को साहिबगंज विकास भवन सभागार में मनरेगा में संचालित योजनाओं […]
निर्देश . मनरेगा आयुक्त सुधीर त्रिपाठी ने योजना कार्यों की समीक्षा की, कहा
डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को सीधे उनके खाते में लाभ दिया जायेगा
नाराजगी जतायी और लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी
साहिबगंज : सूबे के मनरेगा आयुक्त सुधीर त्रिपाठी ने शुक्रवार को साहिबगंज विकास भवन सभागार में मनरेगा में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मनरेगा आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि अब योजनाओं में बिचौलियों की कोई दाल नहीं गलेगी. डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को सीधे उनके खाते में लाभ दिया जायेगा. मनरेगा आयुक्त ने जिले की मजदूरों की खाता व आधार सिडिंग की भी समीक्षा की.
जानकारी के अनुसार बंद सभागार में मनरेगा आयुक्त ने जिले के कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी और लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. मनरेगा आयुक्त ने जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि मनरेगा के तहत जो भी योजनाएं दी गयी है उन्हें समय पर पूरा करें और योजनाओं में मजदूरों की मजदूरी देने में विलंब न करें. यह समीक्षा बैठक लगभग दो घंटे तक चली. बैठक में डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, बोरियो बीडीओ आशीष कुमार मंडल, मंडरो बीडीओ कानुराम नाग, बरहेट बीडीओ राजीव कुमार, पतना बीडीओ विजय कुमार मरांडी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement