साहिबगंज : जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. जगह-जगह कार्यक्रम छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित किया. वही केक काट कर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन की जयंती मनायी. सुभाष कॉलोनी में इंस्टीच्यूट ऑफ फिजिक्स व केमिस्ट्री प्वाइंट के प्रो शिक्षक बीके साह व आरके पटेल के उपस्थिति में छात्र-छात्रायें महादेव कुमार, अमित साह, संदीप कुमार, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक सिंह, राजा बाबू, राकेश, बबीता, अनुपमा, सोनी, राज, मोहित, विक्रम, अनुपम सहित दर्जनों छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.
आरएनपी कोचिंग सेंटर के द्वारा टाउन हॉल में मनाया गया. एलसीसी कंप्यूटर अपने अपने कार्यालय में मनाये. भव्य रूप से सात सितंबर को टाउन हॉल में मनायेंगे. नटराज युवा क्लब में अध्यक्ष सुषमा कुमारी, सनोज कुमार व दर्जनों बच्चों द्वारा मनाया गया. मंडरो प्रतिनिधि के अनुसार मंडरो प्रखंड मुख्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़तल्ला नया टोला में प्रधान शिक्षिका संगीता के द्वारा केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया. इस अवसर पर शिक्षक चंद्रकांत ठाकुर, स्वर्ण कुमारी सहित कई छात्र छात्रायें उपस्थित थी.