बरहरवा : मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलखंड पर शनिवार को तीन यात्री नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुए हैं. जानकारी के मुताबिक सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से तीन यात्री बरहरवा आ रहे थे. जहां से ट्रेन बदलकर उन्हें मालदा जाना था. इसी बीच बरहरवा रेलखंड पर पश्चिम बंगाल कलियाचक थाना क्षेत्र के सुजागंज बिविपुर के तीन युवक नशाखुरानी के शिकार हो गये. जहां ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने नशाखुरानी के शिकार हुए युवक को बरहरवा रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. शिकार हुए युवकों का पैसा व अन्य सामान गायब था.
बैग में सिर्फ कपड़े बचे हुए हैं. मामले की जानकारी बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी बब्बन सिंह को दी गयी. जिसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी नशाखुरानी के शिकार हुए तीनों युवकों को थाना ले आयी. थाना प्रभारी ने बताया कि नशा खुरानी के शिकार हुए तीनों युवकों को अभी तक होश नहीं आया है. जिस कारण उनका नाम पता नहीं चला है. होश आने पर ही तीनों युवकों का नाम पता चल पायेगा.