साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपर दियारा दुर्गा स्थान टोला में गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे आयी तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से घास काट रहे एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं आठ लोग बुरी तरह घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, उतीन चंद्र (20) पिता जगधर सिंह अपने गांव के कुछ लोगों के साथ घास काट रहा था. इसी बीच ठनका गिरा जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
तेज बारिश होने के कारण गांव के लोग किसी तरह हल्ला होने पर पहुंचे और हाथ व पूरे शरीर में तेल व हल्दी प्राथमिक उपचार के तहत लगाकर रखा. साहिबगंज में जिप उपाध्यक्ष व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह को सूचना दी. सूचना मिलने पर घाट से सभी लोगों को इलाज के लिये अस्पताल लाया गया. जहां उतीनचंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि आठ घायल लोगों का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश तिवारी मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया. जबकि अन्य लोगाें को उपचार करने के लिये लगे रहे. पेज नौ भी देखें