साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के रसुलपुर दहला मुहल्ले के निचले क्षेत्र बहियार में बाढ़ के पानी में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, राजेश दास के छह वर्षीय पुत्र गांव में रविवार की शाम पांच बजे कुछ स्थानीय बच्चों के साथ खेेल रहा था. खेल-खेल में वह गहरे पानी में चला गया.
स्थानीय लोगों व परिजन द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पांच बजे स्थानीय लोगों को तैरते हुए बालक का शव मिला. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद जामुन दास व वार्ड नंबर पांच के वार्ड रोशन देवी पहुंच कर मृतक के परिजन को ढांढ़स दिलाया. स्थानीय बाढ़ प्रभावित राहत कैंप से राहत देने तथा जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.