19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के रसुलपुर दहला मुहल्ले के निचले क्षेत्र बहियार में बाढ़ के पानी में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, राजेश दास के छह वर्षीय पुत्र गांव में रविवार की शाम पांच बजे कुछ स्थानीय बच्चों के साथ खेेल रहा था. खेल-खेल में वह गहरे […]

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के रसुलपुर दहला मुहल्ले के निचले क्षेत्र बहियार में बाढ़ के पानी में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, राजेश दास के छह वर्षीय पुत्र गांव में रविवार की शाम पांच बजे कुछ स्थानीय बच्चों के साथ खेेल रहा था. खेल-खेल में वह गहरे पानी में चला गया.

स्थानीय लोगों व परिजन द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पांच बजे स्थानीय लोगों को तैरते हुए बालक का शव मिला. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद जामुन दास व वार्ड नंबर पांच के वार्ड रोशन देवी पहुंच कर मृतक के परिजन को ढांढ़स दिलाया. स्थानीय बाढ़ प्रभावित राहत कैंप से राहत देने तथा जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

साहिबगंज में बाढ़ के…
रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों का : गंगा के बाढ़ की पानी में डूब कर मौत होने पर मृतक के पिता राजेश दास, माता यशोदा देवी व उनकी दादी रुक्मिनी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता स्टेशन पर मोची का काम करते हैं. पांच भाई में मृतक चौथे स्थान पर था. डॉ भीमराव आंबेडकर मध्य विद्यालय रसुलपुर दहला में प्रथम वर्ग में पढ़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें