सास, ससुर व देवर पर लगाया दहेज मांगने का आरोप
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना निवासी रूबी खातून ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने अपने ससुर मो नसीर, सास निगार बीवी, देवर इनामुल, रियाज पर दहेज के रूप में एक लाख रुपये लाने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया है कि पिछले मंगलवार को उसके सास ससुर व दोनों देवर ने एक लाख रुपये मांगा. विरोध करने पर मारपीट की. पति बचाने आये तो उसे भी लाठी डंडा से सर पर मार कर घायल कर दिया. जिस का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर, थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
