साहिबगंज : जिला मुख्यालय के विकास भवन के सभागार में उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन विभाग की बैठक बुधवार को की गयी.
Advertisement
तीन मतदान केंद्रों का हुआ पुनर्गठन
साहिबगंज : जिला मुख्यालय के विकास भवन के सभागार में उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन विभाग की बैठक बुधवार को की गयी. बैठक में तीन प्रखंडों में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया. राजमहल प्रखंड में बूथ संख्या 300 को 383, मंडरो प्रखंड में 252 को 346 और बोरियो प्रखंड में 223 […]
बैठक में तीन प्रखंडों में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया. राजमहल प्रखंड में बूथ संख्या 300 को 383, मंडरो प्रखंड में 252 को 346 और बोरियो प्रखंड में 223 को 277 में पुनर्गठन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड के बीएलओ व एआरओ को मतदाता सूची की पुनरीक्षण मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं मुहैया कराना बुजुर्गों के लिए रैम, बिजली, पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.
इसके साथ-साथ जीपीएस सिस्टम के तहत मतदान केंद्रों की फोटोग्राफी कराकर ऑनलाइन अपलोड कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगां को ऑनलाइन फार्मेट में ही सभी चीजों को भर कर निर्देश दिया है. यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला तकनीकी पदाधिकारी से संपर्क कर उन समस्या का निवारण करेंगे और सभी सूचनाओं को ऑन लाईन ही अपलोड कराने की व्यवस्था करेंगे. इस अवसर डीसी उमेश प्रसाद सिंह, डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, उपनिर्वाचन पदाधिकारी भागीरथ महतो सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement