12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

गंगा का जलस्तर. खतरे के निशान से महज दो सेंटीमीटर नीचे सड़क संपर्क भंग होने पर नाव से आवाजाही करते हैं ग्रामीण डूब गयी है धान व मकई की फसलें, किसानों को सता रही चिंता साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान (27.25 मीटर) पर पहुंच गया है. जल स्तर बढ़ने […]

गंगा का जलस्तर. खतरे के निशान से महज दो सेंटीमीटर नीचे

सड़क संपर्क भंग होने पर नाव से आवाजाही करते हैं ग्रामीण
डूब गयी है धान व मकई की फसलें, किसानों को सता रही चिंता
साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान (27.25 मीटर) पर पहुंच गया है. जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. सदर प्रखंड के हर प्रसाद, मखमलपुर दक्षिण, मखमलपुर उत्तर व हर प्रसाद पंचायत के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. जल संकट से हजारों की आबादी प्रभावित हो गयी है. सड़क संपर्क भंग होने के कारण दियारा के ग्रामीण नाव के माध्यम से आवाजाही कर रहे हैं. इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि गंगा का गुरुवार सुबह छह बजे जल स्तर 27.23 मीटर मापा गया. जो खतरे के निशान 27.25 से मात्र दो सेंटीमीटर नीचे है.
दर्जनों गांव के खेतों में घुसा पानी:गंगा का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंचते ही बाढ़ का पानी सदर प्रखंड के मुसहरी टोला, चासा टोली, मुनीलाल टोला, टोपरा, कादिर टोला, विशनपुर, सतभइया टोला, छटू टोला, पासवान टोला, कारगिल सरपंच टोला का आंशिक भाग, सामद टोला, तीन धरिया टोला, हाजी मोइउद्दीन टोला, सफुर टोला, बिंद टोला, हरिजन टोला समेत दर्जनों गांव के खेतों में पानी प्रवेश कर गया है.
विधायक ने उठाया विस में मामला
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने विस में बुधवार को दियारा क्षेत्र में आयी बाढ़ का मामला उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि साहिबगंज और राजमहल इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग परेशान है. सरकार को इस पर ध्यान देनी चाहिए और तत्काल राहत के लिये ठोस कदम उठाना चाहिए. उन्होंने सरकार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें