बरहेट : पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने बुधवार को बरहेट थाना का निरीक्षण किया. थाना प्रभारी की अगुआई में सभी पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के जवान, साधारण बल के जवान व चौकीदार निरीक्षण के लिये तैयार थे.
एसपी श्री मुरुगन के थाना पहुंचते ही सशस्त्र बल के जवानों ने सलामी दी. इसके बाद एसपी ने थाना के मामलों को ऑनलाइन किये जाने की जानकारी ली. साथ ही मालखाना पंजी, कांड पंजी, वारंटी पंजी, गिरफ्तारी पंजी के अलावा अन्य संचिकाओं एवं पंजियों की जांच की.
