राजमहल : शहर के नयाबाजार मोड़ में शनिवार को ऑटो का संतुलन बिगड़ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जानकारी के अनुसार आमने-सामने की दिशा से आ रही दो ऑटो का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वाहन पर बैठा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. घायल उधवा बकाइटोला निवासी मुख्तार शेख का इलाज चल ही रहा था कि पुलिस आने की भनक लगती ही ऑटो चालक घायल को लेकर फरार हो गया. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
कहते हैं प्रभारी उपाधीक्षक
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. वो विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय में थे. अस्पताल के सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
