कार्यक्रम. हूल दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा
Advertisement
भोगनाडीह की सुरक्षा होगी पुख्ता
कार्यक्रम. हूल दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा रविवार को परिसदन में जिले का आला अफसरों के साथ बैठक कर आयुक्त बालेश्वर सिंह ने हूल दिवस पर सीएम के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते कई निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया. साहिबगंज : ले […]
रविवार को परिसदन में जिले का आला अफसरों के साथ बैठक कर आयुक्त बालेश्वर सिंह ने हूल दिवस पर सीएम के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते कई निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया.
साहिबगंज : ले में चल रही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत क्या-क्या काम हो रहा है, कहां और कैसी स्थिति में है. यह देखने के लिए हम यहां आये हैं. इसके अलावा हूल दिवस कार्यक्रम में सीएम का आना तय है. इसकी तैयारी की समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री 29 जून को ही भोगनाडीह आ रहे है.
हालांकि इसकी अभी मिनट टू मिनट प्रोग्राम तय होगा. इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा बरहेट में सीएम के ठहरने की व्यवस्था की गयी. ये बातें संताल परगना आयुक्त बालेश्वर प्रसाद सिंह ने परिसदन में प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. इसके लिए जिला के पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिया गया है.
हूल दिवस पर पूरा भोगनाडीह और उसके आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में बदल दी जायेगी. गंगा तट पर चल रही नमामि गंगे योजना का भी निरीक्षण करेंगे. इस योजना में राज्य सरकार और यूएनडीपी काम कर रही है. इस मौके पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी पी मुरूगन, डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement