9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने किया ऐतिहासिक स्थलों का दौरा

राजमहल/तालझारी : रखंड व बंगाल सरकार के बीच कई जमीनी विवाद मसलों को लेकर संंथाल परगना के आयुक्त बालेश्वर सिंह ने राजमहल के दियारा क्षेत्र का सर्वे किया. आयुक्त श्री सिंह जल मार्ग से साहिबगंज व राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के कई दियारा क्षेत्रों का निरीक्षण कर सर्वे किया. वहीं राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत […]

राजमहल/तालझारी : रखंड व बंगाल सरकार के बीच कई जमीनी विवाद मसलों को लेकर संंथाल परगना के आयुक्त बालेश्वर सिंह ने राजमहल के दियारा क्षेत्र का सर्वे किया. आयुक्त श्री सिंह जल मार्ग से साहिबगंज व राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के कई दियारा क्षेत्रों का निरीक्षण कर सर्वे किया. वहीं राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत अंतर्गत मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर जामी मसजिद व बारहद्वारी का भी भ्रमण किया. कहा कि जल्द ही ऐतिहासिक धरोहर को विकसित किया जायेगा. कन्हैयास्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला में आयुक्त ने भगवान श्री कृष्ण व चैतन्य महाप्रभु की पूजा अर्चना की.

नमामि गंगे योजना का लिया जायजा
हूल दिवस की तैयारी का जायजा लेने रविवार को साहिबगंज पहुंचे संताल परगना आयुक्त सपरिवार गंगा बिहार पर गये. दोपहर 12:30 बजे साहिबगंज परिसदन पहुंचने के बाद आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उपायुक्त, एसपी, डीडीसी व डीआरडीए निदेशक के साथ बैठक कर हूल दिवस और नमामि गंगे योजना का जायजा लिया. इसके बाद 1:10 बजे समदा घाट स्टीमर से सपरिवार आयुक्त बालेश्वर सिंह गंगा नदी में गंगा बिहार करते हुए नमामि गंगे के तहत चल रही योजना का जायजा लिया. समदा से जनता घाट, एलसीटी घाट, बिजली घाट समेत कई घाटों का निरीक्षण किया. मौके पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी पी मुरुगन, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चंदन कुमार सदलबल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें