साहिबगंज : साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क पर रविवार की रात्रि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र दुर्गाटोला गांव के निकट साहिबगंज हाट से सवारी लेकर बोरियो जा रही टेंपो पलट गयी. जिसमें चालक समेत दो सवारी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में जख्मी अदरो पहाड़ निवासी तुर्री पहाड़िया व रूबान पहाड़िया वहीं चालक मजहर टोला निवासी शौकत बताया जाता है. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ डीएन सिंह ने बताया कि तुर्की पहाड़िया व रूबान पहाड़िया की स्थिति समान्य है. लेकिन चालक शौकत अंसारी की स्थिति नाजुक है.
बमाया जाता है कि चालक नशे में था. इसलिए आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. चालक की हालत देख उसे भागलपुर रेफर किया गया है. इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी जयराम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.