साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी में सोमवार की सुबह 11 बजे बाइक सवार दो पुलिस कर्मी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सब से पहले पीसीआर वैन घटना स्थल पर पहुंची. पीसीआर वैन पहुंचने से पहले स्थानीय लोगां द्वारा एक टैम्पू से घायल अवस्था में दोनों पुलिस कर्मियों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. मौके पर पूर्व से मौजूद ,
पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार, मेजर रफाइयल मिंज, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने टैम्पो से घायल पुलिस कर्मी को उतारा परंतु चिकित्सकीय जांच में दोनों कर्मियों की मृत्यु हो चुकी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि दोनों कर्मियों में से एक पुलिस का जवान रामचरित्र प्रसाद जो जिरवाबाड़ी थाना में कार्यरत था. दूसरा सालदेव तुरी जो चौकीदार था. यह दोनों कर्मी बोरियो थाना से एफआइआर लेकर जिरवाबाड़ी थाना आ रहा है.
या इसी क्रम में जिलेबिया घाटी के बजरंगबली मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस से दोनों की मौत हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त पुलिस जवान राम चरित्र प्रसाद मूल रूप से बिहार के गया जिला थाना बेलर, विक्रम विधा गांव का निवासी था. वहीं मृतक चौकीदार सालदेव तुरी छोटा पंचगढ़ थाना जिरवाबाड़ी जिला साहिबगंज का निवासी बताया गया. अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. कांड दर्ज किया गया है. पेज चार भी देखें