बोरियो : व्यवसायी गौतम वर्णवाल के हत्याकांड में लूटी गयी 15 लाख की राशि में से मात्र 25 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है. अभी भी चार आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं. हत्याकांड में कुल आठ आरोपित बनाये गये थे. अभी तक बोरियो पुलिस संजय सिंह व शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं रफीक अंसारी व मजरूल अंसारी ने साहिबगंज न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.
पिछले दिनों बोरियो पुलिस ने मजरूल अंसारी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर मजरूल अंसारी के घर से 15 हजार व शमशेर अंसारी के घर से 10 हजार रुपये बरामद किया है. अब सवाल उठता है कि पिछले दिन एक जून को मामले के खुलासे को लेकर शमशेर समेत संजय व रफीक को रिमांड में थाना लेकर पूछताछ की. पर लूटे गये रुपये कितना है और कहां हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया था. फिर शमशेर के घर से 10 हजार बरामद होना कई सवाल खड़े करते हैं.