डोभा निर्माण . राजमहल व उधवा पर सरकार की सख्ती
Advertisement
बीडीओ पर होगी कार्रवाई
डोभा निर्माण . राजमहल व उधवा पर सरकार की सख्ती साहिबगंज : डोभा निर्माण में सुस्त रवैये अपनाने के आरोप में राजमहल के बीडीओ विजय कुमार सोनी व उधवा के बीडीआे पर कार्रवाई का आदेश सरकार के मुख्य सचिव ने जिले के उपायुक्त को दिया है. इन दोनों प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ भर […]
साहिबगंज : डोभा निर्माण में सुस्त रवैये अपनाने के आरोप में राजमहल के बीडीओ विजय कुमार सोनी व उधवा के बीडीआे पर कार्रवाई का आदेश सरकार के मुख्य सचिव ने जिले के उपायुक्त को दिया है.
इन दोनों प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ भर कर डीसी सरकार को भेजेंगे. बता दें कि पिछले मंगलवार 31 मई को हुए मुख्य सचिव के वीडियो कांफ्रेंसिंग में दोनों प्रखंड विकास पदाधिकारी को जमकर फटकार लगी थी. दोनों पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में डोभा निर्माण के लक्ष्य साधने में काफी सुस्त रवैया अपना रहे थे. इसपर उसी दिन मुख्य सचिव ने इन दोनों पदािधकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश मौखिक रूप से दिया था.
लेकिन उसी दिन डीडीसी ने मुख्य सचिव को आश्वस्त कराया कि इनदोनों प्रखंडों में 15 जून तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. थोड़ी मोहलत दी जाय. लेकिन सरकार ने नहीं मानी और जिला प्रशासन को इस आदेश से संबंधित पत्र भेज दिया. मंगलवार को दाेनों पदाधिकारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर दिया.
दोनों प्रखंडों के बीडीओ के खिलाफ भरा गया प्रपत्र ‘क’
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने िकया था अफसरों को अगाह
दोनों प्रखंड डोभा निर्माण का लक्ष्य नहीं कर पा रहे पूरा
राजमहल को 332 व उधवा को था 322 डोभा निर्माण का टारगेट
सािहबगंज जिले को इस वर्ष 10 हजार डोभा बनाने का टारगेट मिला है. जिसमें से चार हजार डोभा कृषि विभाग व छह हजार डोभा मनरेगा के तहत बनना है. इनमें से राजमहल को 332 व उधवा को 322 डोभा बनाने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन वीसी के दिन राजमहल में 45 व उधवा में 35 डोभा निर्माण की बात कही गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement